नगर पालिका वार्ड एक के निवासियों ने पेयजल की समस्या के निदान के लिए जल संस्थान के जेई से गुहार लगाई है। बृहस्पतिवार को स्थानीय निवासी पूनम शर्मा के नेतृत्व में वार्ड की महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय में एकत्रित होकर जल संस्थान के जेई को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि नगर पालिका वार्ड एक मुनिकीरेती में विगत तीन माह से पानी की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में पानी का लो प्रेसर के कारण लोगों को परेशानियां हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि पूर्व में कई बार पेयजल संकट की शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इस अवसर आरती बिजल्वाण, रेखा कैंतुरा, मनोरमा रावत, मंजू सेमवाल, ममता सेमवाल आदि मौजूद थे।
मुनिकीरेती नपा वार्ड एक में गहराया पेयजल संकट
• AMIT AHUJA